Podcast-ध्वनि और जीवन (The world is speaking to us)

इस कविता को मेरी आवाज मे सुनने के लिए आपलोग इस लिंक पर क्लिक कर सकते है

Spread Positivity

Do you realise that everything around us is speaking to us .

ध्वनि हम सभी के जीवन मे बहुत महत्वपूर्ण होती है ,बिना ध्वनि के जीवन मे उत्साह की कमी सी लगती है ।ब्रहम्माण्ड मे रहने वाले ग्रह नक्षत्र से लेकर हर सजीव और निर्जीव के साथ ध्वनि का साथ होता है ।

जीवन ध्वनि है क्या?
हृदय का स्पंदन ही तो जीवन है ।

मधुर ध्वनि कानों को भाती है।
सोयी हुई आत्मा को जगाकर आत्मविश्वास बढ़ाती है।

अभ्यस्त हो जाते हैं कान ध्वनियों को सुनने के

रात हो या दिन सुप्त हो या जागृत
ध्वनियाँ ही हमे जीवित रहने का बोध कराती है ।

दिन के हर एक पहर मे
दिमाग अलग-अलग तरह की
ध्वनि के लिये अभ्यस्त होता है ।

Spread Positivity

भोर का अधजगा हुआ सा दिमाग
पक्षियों के कलरव या भक्ति की आवाज
को अपने अंदर संजोता है ।

दिन भर की ऊर्जा को भरता है अपने अंदर
फिर विचरता है जागृत दिमाग के साथ
समरभूमि मे निरंतर।

जैसे ही सूर्य की किरणें तेजी से बिखरती हैं।
ध्वनि की तीव्रता बढ़ती जाती है।

Spread Positivity

वातावरण मे कोलाहल बढ़ता है
यही कोलाहल हमारे चैतन्य दिमाग को
दैनिक जिम्मेदारियों का एहसास कराता है ।

संगीत की ध्वनि मन को भाती है
अपनी तरंगों से मन के भावों को सजाती है ।

क्रोधित वाणी से निकलने वाली ध्वनि
दिमाग को नकारात्मक ऊर्जा से भरती है।

शरीर को तरह तरह के रोग और व्याधियों से ग्रसित
कर के हमारी सकारात्मकता को हर लेती है।

आँखें बंद कर के शांत दिमाग से यदि अपनी श्रवण इंद्री को
सक्रिय करे इंसान तो अद्भुत एहसास होता है ।

Spread Positivity

मजबूती के साथ खड़ी हुई अट्टालिकायें भी बोलती
हुयी सी लगती हैं।

अट्टालिकायें भी बड़ी महीन आवाजें निकालती हैं।
कुछ ही देर मे ध्वनि तरंगें अनंत मे विलीन हो जाती हैं।

Spread Positivity

(समस्त चित्र internet के सौजन्य से )

4 thoughts on “Podcast-ध्वनि और जीवन (The world is speaking to us)

Leave a comment